पदक जीतकर लौटे बाॅडी बिल्डर को बधाई देने वालों का तांता

पदक जीतकर लौटे बाॅडी बिल्डर को बधाई देने वालों का तांता

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा।दिल्ली में आयोजित बाॅडी बिल्डर मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में कस्बे के दीपांशु तोमर ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसपर प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही गोल्ड मेडल से भी प्रदान किया गया। 

खिलाडी दीपांशु का कस्बे में आगमन पर जमकर स्वागत किया गया। विजेता खिलाडी के पिता दीपक तोमर ने बताया कि , दीपांशु दिन में आठ घंटे अभ्यास करता है। उसकी मेहनत कामयाब हो गई है। सोमवार को बधाई और आशीर्वाद देने वालों का घर पर तांता लगा रहा।