महिला दिवस पर रचना जिंदल को मिला नारी शक्ति अवार्ड, फरीदाबाद में भी समाजसेवा में अग्रणी भूमिका
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत |लायंस क्लब अग्रवाल मंडी डिस्ट्रिक्ट 321 सी 1 की ओर से विश्व महिला दिवस के अवसर पर सप्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती रचना जिंदल को लायंस नारी शक्ति अवार्ड प्रदान किया गया | इस दौरान उन्हें पटका व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया |
क्लब के सचिव लॉ पंकज गुप्ता ने बताया कि, रचना जिंदल लगातार नेत्र शिविरों के आयोजन एवं सिलाई कढ़ाई द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही हैं | विगत सप्ताह केआरडब्ल्यू सोसायटी फरीदाबाद के चुनाव में भी अपनी समाजसेवा के कारण कोषाध्यक्ष के पद पर दो तिहाई मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की है ,उनकी समाजसेवा और जीत से कस्बे का नाम रोशन हुआ है|
इस अवसर पर लॉ अभिमन्यु गुप्ता लॉ संतोष गुप्ता अनुराग जिंदल केशव अभिनव आकृति जिंदल आदि ने बधाई दी एवं श्रीमती रुकमणी देवी ने आशीर्वाद प्रदान किया |