स्वर्णलता शाह के निधन पर विधायक मदन भैया ने किया शोक व्यक्त

स्वर्णलता शाह के निधन पर विधायक मदन भैया ने किया शोक व्यक्त

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा | खेकड़ा के पूर्व विधायक रहे एवम् वर्तमान में खतौली से रालोद विधायक मदन भैया ने गाँधी इंटर कॉलेज की पूर्व प्रबंधक स्वर्णलता शाह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया |

नगर के गांधी इंटर कालेज की पूर्व प्रबंधक एवं समाजसेविका स्वर्णलता शाह पत्नी स्व सुरेन्द्र शाह का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया था। वे करीब 75 वर्ष की थी। उनके निधन से कस्बे और क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई। आज उनके पुत्र व कालेज प्रबंधक डा संदीप शाह को विधायक मदन भैया ने फोन के माध्यम से अपनी शोक संवेदना प्रकट की और कहा कि, आपका परिवार हमेशा समाजसेवा में अग्रिनी रहा है ,माताजी के निधन से खेकड़ा समाज को अपूरणीय क्षति हुई है |