मिलाना बोपुरा में विशाल दंगल 19 को, रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी होंगे मुख्य अतिथि

मिलाना बोपुरा में विशाल दंगल 19 को, रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी होंगे मुख्य अतिथि

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | मिलाना बोपुरा में 19 मार्च को आयोजित होने वाले विशाल दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य चौ जयंत सिंह | कार्यक्रम मिलने पर आयोजकों और रालोद कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर | जगह जगह जोरदार स्वागत के लिए कार्यकर्ता बना रहे हैं रणनीति |

छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार के आवास पर आयोजित बैठक में बताया गया कि,गाँव बोपरा मिलाना में 19 मार्च में होने वाले दंगल में मुख्य अतिथि रालोद अध्यक्ष व सांसद चौधरी जयंत सिंह रहेंगे। वहीं दंगल कार्यक्रम कमेटी से विधायक प्रो अजय कुमार,ज़िलाध्यक्ष रामपाल धामा गुर्जर , मास्टर सुरेश राणा ,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रमेंद्र तोमर ,पप्पू पहलवान , मोहित मुखिया ने कार्यक्रम की रूप रेखा पर विचार विमर्श किया |