श्रीराम इंटर कॉलेज में गृह परीक्षाओं का वार्षिक परिणाम घोषित, 99.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नन्ही परी बनी टापर
संवाददाता राहुल राणा
दोघट | भश्रीराम इंटर कॉलेज पुसार कान्हड़ में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया | प्रधानाचार्य डॉ राजीव तोमर ने अभिभावकों तथा बच्चों की उपस्थिति में किया परिणाम घोषित
इस दौरान कक्षा नर्सरी में अवनी, एलकेजी में लईक, यूकेजी में परी, कक्षा एक में आर्सिफा,कक्षा दो में आरवी राणा,कक्षा तीन अनन्त तोमर,कक्षा चार में अंशिका पंवार , कक्षा पांच में अवि पंवार,कक्षा छः में मुकंद,कक्षा सात में देव गोलियान, कक्षा आठ में खुशी और एनी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे |कक्षा नौ में मानसी व दिशा तथा कक्षा ग्यारह में मानसी ओर निक्की प्रथम स्थान पर रही | बताया कि, पूरे स्कूल को 99.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परी ने टॉप किया l
कार्यक्रम का संचालन शैली तथा कपिल तोमर ने किया |डायरेक्टर उपेंद्र चौधरी ने प्रधानाचार्य डॉ राजीव तोमर तथा सहयोगी अध्यापकों का उत्साह वर्धन किया तथा चौगामा क्षेत्र के लिए अभिभावकों से निवेदन किया कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में अपने बच्चों के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है | एडमिन प्रदीप कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को बताया कि, आगे चलकर आप भी स्कूल टॉपर हो सकते हैं , मेहनत करें और निरंतर अनुशासन में रहते हुए पढ़ाई करें , जिससे आप भविष्य के अधिकारी, जज, इंजीनियर, डॉक्टर,अध्यापक बन सकें |इस मौके पर शिवकुमार,मोनिका ,वैशाली, नीलम ,अरुण,सुमित,अमित, रचित, अंशु,रजनी,सोनू, सुनीता, रूपाली, उपेंद्र तरुण,विकास शर्मा, सिद्धांत आदि का सहयोग रहा l