9 अप्रैल को विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल द्वारा राम - हनुमान जन्मोत्सव की घोषणा, शहर में होगी भव्य भगवा यात्रा

9 अप्रैल को विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल द्वारा राम - हनुमान जन्मोत्सव की घोषणा, शहर में होगी भव्य भगवा यात्रा

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत |विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल द्वारा 9 अप्रैल को राम - हनुमान जन्मोत्सव मनाने की घोषणा | नगर को भगवा झंडों से सजाने के साथ ही उस दिन नगर में भगवा यात्रा का भी करेंगे आयोजन |

 नगर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला सह मंत्री नितिन गोस्वामी के संचालन में हुई , जिसमें कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ 9 अप्रैल को राम जन्मोत्सव व हनुमान जन्मोत्सव को एक साथ मनाने की घोषणा करते हुए कहा कि, दोनों जन्मोत्सव नगर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाए जाएंगे जिसमें भारी संख्या में हजारों की भीड़ के साथ भगवे झंडे से नगर को सजाया जाएगा तथा भगवा यात्रा भी निकाली जाएगी, जिसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है |

जिला सह मंत्री नितिन गोस्वामी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ सभाएं करते हुए जनपद बागपत में इस कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया जाएगा | इस मौके पर बैठक में आचार्य उमेश कौशिक विपिन तोमर नरेंद्र कुमार सनी कुमार हर्ष कुमार शिवम कुमार सोनू कुमार आशीष कुमार विनोद कुमार रतन सिंह सोलंकी संजय सेन के अलावा विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल के पदाधिकारी गण मौजूद रहे |