भीम आर्मी की सभा,संवैधानिक अधिकारों में छेड़छाड़ न होने देने का लिया संकल्प
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत |तहसील क्षेत्र के ग्राम किशनपुर बिराल के अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में 2 अप्रैल 2018 को संवैधानिक अधिकारों में छेड़छाड़ किए जाने के विरोध में अपना जीवन का बलिदान करने वाले लोगों को श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया तथा शहादत दिवस के रूप में इन सभी 13 लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई |
सर्व समाज एवं भीम आर्मी के पदाधिकारियों की उपस्थित में मुख्य वक्ता को माला पहनाई गई | कार्यक्रम संयोजक अजय बोहत ने भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए उन्हें माल्यार्पण किया | इस मौके पर बिजेंद्र प्रधान जितेंद्र कुमार कपिल कुमार सागर पिलाना अजय बिजवाडा राजेश् सोंटी जितेंद्र कुलदीप सिंह अक्षय कुमार डा विनेश रविन्द्र अनिल कुमार संदीप कुमार कल्लू सतेन्द्र कुमार दीपक कुमार चन्द्र पाल चरणदास रोहित सुमित सचिन नवीन हरपाल आदि मौजूद रहे |