जनपद में प्रवेश करने से पहले देखें ,दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत यातायात रूट डायवर्जन

जनपद में प्रवेश करने से पहले देखें ,दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत यातायात रूट डायवर्जन

रमेश बाजपेई 

रायबरेली।दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर सुचारू यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत24/ 10 /23 से 25/10/2023 को निम्नवत रूट डायवर्जन किया गया है-

 सुल्तानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन बनवारीपुर पर रोके जायेंगे ।

 मोहनगंज, जगदीशपुर, अमेठी की ओर से आने वाले वाहन पावर ग्रिड अमावां पर रोके जायेंगे ।

 महराजगंज की ओर से आने वाले वाहन त्रिपुला से पहले महाराजगंज रोड पर रोके जायेंगे ।

 भारी वाहनों का त्रिपुला, रतापुर, सिविल लाईन, बरगद चौराहा, सई नदी ओवर ब्रिज की तरफ से रायबरेली शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा।

 लालगंज की ओर से राजघाट की तरफ आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

 लालगंज की ओर से आने वाले भारी वाहन ढकिया चौराहा होते हुए गुरुबक्शगंज की तरफ जायेंगे ।

 रोडवेज बसों / आवश्यक वस्तुओ की गाडियो को परिस्थितियों के अनुसार परविर्तित कराकर निकाला जायेगा । रायबरेली पुलिस द्वारा आमजनमानस से अपील की जाती है कि दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर तथा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट पहनकर धीमी गति से वाहन चलायें । यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कठोरतम प्रतिकूल कार्यवाही की जायेगी ।