तेज हवा और बारिश के साथ ओलावृष्टि भी, सरसों गेहूं व आलू की फसल प्रभावित

तेज हवा और बारिश के साथ ओलावृष्टि भी, सरसों गेहूं व आलू की फसल प्रभावित

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बड़ौत । अगेती गेहूं की फसल,सरसों व आलू की फसल पर मौसम की करवट की मार ओलावृष्टि के रूप में आधा घंटे तक होती रही।इस दौरान तेज हवाएं चली व बारिश भी होती रही। बेबस किसान मौसम की मार को मात्र देखता ही रहा। वहीं सडकों पर वाहनों की गति या तो थम गई या फिर मंद हो गई। 

तहसील क्षेत्र में बूंदाबांदी और तेज हवा के साथ हुई भारी ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी सरसों की फसल बर्बाद हो गई । इसका असर गेहूं की अगेती फसल पर भी बताया गया।ओला खेतों में भी जबरदस्त तरीके से पड़ा हुआ देखा गया । लोगों ने इन ओलों को घर से बाहर निकल कर व घर के आंगन में भी ओले पड़े हुए देखे। किसानों का कहना है कि, इस ओलावृष्टि से फसलें भी प्रभावित हुई है। खासकर इस ओलावृष्टि का असर सरसों पर भारी पड़ा है ,क्योंकि खेतों में किसानों की सरसों की फसल पकी हुई खड़ी है तथा सरसों की कुछ किसानों ने काट कर अपने खेतों में ही रखी थी ,जबकि कुछ खड़ी हुई खेतों में नष्ट होने लगी।कहा कि, ओलावृष्टि से गेहूं की फसल भी नष्ट होने के कगार पर आ जाएगी।