चौ चरण सिंह का संदेश लेकर गांवों में पहुंचे रालोद नेता, 21 को किसान ट्रस्ट दिल्ली में करेगा कार्यक्रम

•23 दिसम्बर को मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति

चौ चरण सिंह का संदेश लेकर गांवों में पहुंचे रालोद नेता, 21 को किसान ट्रस्ट दिल्ली में करेगा कार्यक्रम

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत। भारतरत्न और पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय लोकदल के साप्ताहिक किसान जागरूकता अभियान के क्रम में आज तीसरे दिन पूर्व राज्यमंत्री डॉ कुलदीप उज्ज्वल और रालोद जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर ने टीकरी, पुराना कस्बा बागपत और डोलचा समेत कई गांवों का दौरा करते हुए किसानों से संवाद किया।

इस अवसर पर नेताओं ने चौ चरण सिंह के जीवन और उनकी नीतियों पर प्रकाश डालते हुए किसानों के लिए किए गए उनके योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने रालोद की नीतियों और योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया और 21 दिसंबर को दिल्ली में किसान ट्रस्ट द्वारा आयोजित चौ चरण सिंह अवार्ड कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों, प्रतिष्ठित पत्रकारों, कृषि वैज्ञानिकों और प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने 23 दिसंबर को किसान घाट पर होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की उपस्थिति का जिक्र करते हुए कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि, वे इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस अभियान को अहम बताया गया।

डॉ सुभाष गुर्जर,डॉ कुलदीप उज्जवल, रोजूद्दीन चैयरमेन, अनिल आर्य और राजीव बालियान आदि ने गांव-गांव जाकर किसानों को एकजुट रहने और अपने अधिकारों के प्रति सजग होने का संदेश दिया।मोंटी चौहान सभासद, गुलशन यादव प्रधान, विनोद राठी, ईश्वर सिंह ,नंदलाल डोगरा,बृज मोहन शर्मा, राजपाल शर्मा, राकेश मोहन गर्ग,विक्रम यादव,हरी किशन यादव आदि का सहयोग कार्यक्रमों को सफल बनाने में रहा।