चौबीस घंटे से पहले ही चोरी का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

चौबीस घंटे से पहले ही चोरी का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | कोतवाली पुलिस ने गत दिवस हुई कार चोरी का खुलासा करते तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की बैटरी, दो मोबाइल व एक इन्वर्टर भी बरामद किया है |

गत दिवस निवाडा ग्राम के अर्जुन पुत्र

गजेसिंह ने सूचना दी थी कि, अज्ञात चोरों ने उसकी मारुति इगनिस कार, दो मोबाइल, बैटरी व इन्वर्टर चुरा लिए हैं | मामला दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस ने एसआई विनोद कुमार के नेतृत्व में तीन अभियुक्तों को पकडकर चोरी का खुलासा किया गया |

लोनी थाना क्षेत्र के निठोरा रोड निवासी आमिर पुत्र मैनुद्दीन, मईनुद्दीन पुत्र मोहम्मद चांद तथा कोतवाली बागपत क्षेत्र के पाली गाँव निवासी सालिम पुत्र नासिर के कब्जे से चोरी की कार समेत, मोबाइल, बैटरी व इन्वर्टर भी बरामद किए गए | इस दौरान पुलिस टीम में हैड कां मुकेश कुमार व कां सचिन कुमार भी सहयोगी रहे |