सामाज में पनप रही बुराइयों को दूर करने के लिए अपना संगठन होगा सक्रिय

सामाज में पनप रही बुराइयों को दूर करने के लिए अपना संगठन होगा सक्रिय

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर | रटौल में अपना संगठन सस्था के पदा धिकारियों की बैठक में समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए मजबूती से कार्य करने पर बल दिया गया। 

दुल्ला फौजी के आवास पर अपना संगठन संस्था को लेकर आयोजित बैठक में संस्था के पदाधिकारी चौ हकीकत ने कहा कि, समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए अपना संगठन मजबूती से कार्य करने में जुटे | चौ मार्फत राव ने कहा ,समाज में जुआ नशा जैसी बीमारी को रोकने के लिए अपना संगठन हर संभव प्रयास करेगा |बैठक में चौधरी शाहिद , चौ अकरम , पूर्व प्रधान वाहिद ,चौ हनीफ ,चौ कदीर ,जावेद ,मेहराज कुरैशी , चौ वकील, इंतजार आदि मौजूद रहे |