खतौली मिल ने 1 जनवरी 2023 तक का गन्ना भुगतान किया

खतौली मिल ने 1 जनवरी 2023 तक का गन्ना भुगतान किया

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। बागपत सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान जहां गतवर्ष के बकाया गन्ना भुगतान के लिए आंदोलन के बावजूद इंतजार ही कर रहे हैं, वहीं चौगामा क्षेत्र का गन्ना खरीद कर रही त्रिवेणी शुगर मिल खतौली ने एक जनवरी 2023 तक के खरीदे गए गन्ने का भुगतान किसानों के खातों में भी पहुंचा दिया है। 

खतौली चीनी मिल के महाप्रबंधक कुलदीप राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि, अब तक 95 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। उनकी मिल द्वारा 1 जनवरी 23 तक का गन्ना भुगतान 34,95 करोड़ रुपए किसानों को किया जा चुका है।