सर्दी, अलाव और रैन बसेरों का अपर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, कोई भी व्यक्ति खुले में न मिले सोते हुए: चौहान
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
खेकड़ा | बढ़ती सर्दी व शीत लहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी राज कमल यादव के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने रात्रि में नगरपालिका खेकड़ा पहुंचकर रैन बसेरा व अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया और संबंधित प्रभारी को निर्देशित किया कि ,कोई भी व्यक्ति खुले में रात्रि व्यतीत ना करें तथा शहर में जगह-जगह अलाव जलते रहें |
निर्देश दिए कि जो भी असहाय अथवा निराश्रित व्यक्ति सड़क पर या खुले में सोते हुए पाया जाए ,उसे रैन बसेरे में स्थान दिया जाए | अपर जिलाधिकारी ने गौशाला का भी जायजा लिया और लाइट बढ़ाए जाने के निर्देश दिए और गोवंश के बीच में भी अलाव जलाए जाने के निर्देश दिए ,जिससे कि गोवंश को सर्दी ना लगे और गोवंश का पूरा ख्याल रखा जाए।