गत दिवस हुई मुठभेड़ में फरार हुए तीसरे अभियुक्त को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो की हुई न्यायालय में पेशी की तैयारी
तीसरा बदमाश अभी घायल, अस्पताल में भर्ती
संवाददाता मो जावेद
छपरौली।क्षेत्र के टांडा कैराना मार्ग पर बुधवार की शाम पुलिस ने बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था ,जिसमें एक बदमाश जुनैद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था। उसका उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी नितिन पांडेय ने बताया कि ,मुठभेड़ में गिरफ्तार दूसरा बदमाश विशाल निवासी तिलवाड़ा व 13 जनवरी को नांगल गांव के युवक सोनू से की गई लूटपाट में शामिल फरार तीसरा आरोपी अनिकेत उर्फ निक्का पुत्र राजकुमार निवासी तिलवाड़ा जिला शामली को भी गिरफ्तार कर लिया गया । दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विविध कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेश किया,जबकि मुठभेड़ में घायल बदमाश जुनैद का अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है।