इंजन की पावर खराब होने से घंटों हुई ट्रेनें लेट, सर्दी से ठिठुरते रहे यात्री
संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा। शामली से दिल्ली जाने वाली ट्रेन के इंजन में आई खराबी, जिसके कारण घंटो लेट हुई अन्य रेलगाड़ियां। दैनिक यात्रियों को आफिस जाने में तथा सफर कर रहे यात्रियों को सर्दी की मार भी झेलनी पड़ी।
शामली से दिल्ली जाने वाली ट्रैन की फखरपुर रेलवे हाल्ट पर इंजन ख़राब होने के कारण ट्रेन कई घंटे तक हाल्ट पर ही खड़ी रही। इस कारण सर्दी में यात्रियों को दिक्कते उठानी पड़ी, वहीं दैनिक यात्रियों को आफिस जाने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। दिल्ली शामली रेल मार्ग पर बुधवार की सुबह शामली से दिल्ली जाने वाली यात्री ट्रेन 64020 की इंजन की पावर फखरपुर रेलवे हाल्ट पर खराब हो गई।यहां लाइन सिंगल होने के कारण दिल्ली जाने वाली ट्रेन 64022 को खेकड़ा रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया , जबकि दिल्ली से शामली जाने वाली सीएनजी ट्रेन 64091 को लोनी रेलवे स्टेशन पर ही खड़े रखा गया। इस कारण कई अन्य ट्रेन भी प्रभावित रही। दिल्ली ड्यूटी पर जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को दिक्कते उठानी पड़ी।
ट्रेनों के घंटो तक खड़ी रहने के कारण परेशान यात्री समय पर पहुंचने के चक्कर में अन्य वाहनों से चले गए। इस दौरान अवधेश कुमार, रमेश कुमार, कृष्णवीर, विनोद ,सुदेश, इंदर, धर्मपाल , बुधप्रकाश, मनोज , मोनू, सुनील आदि ने ट्रेनों की लेटलतीफी पर आक्रोश व्यक्त किया किया है।