उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के खेकड़ा उपाध्यक्ष के पुत्र सहित दो साथियों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

••सहारनपुर के पास नानौता में हुई दुर्घटना

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के खेकड़ा उपाध्यक्ष के पुत्र सहित दो साथियों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।मां शाकंभरी देवी के दर्शन करने जा रहे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल खेकड़ा के उपाध्यक्ष के कार सवार पुत्र और उसके दो साथियों की सहारनपुर के नानौता में हुई सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं। परिवार के गमजदा लोग शव लेने के लिए सहारनपुर पहुंचे हुए हैं। उन्होंने आरोपी केंटर चालक के खिलाफ  तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की भी मांग की हैं।

कस्बे के मोहल्ला अहिरान का रहने वाला सर्राफ व्यापारी भोपाल वर्मा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल खेकड़ा का उपाध्यक्ष हैं। कस्बे के गांधी प्याऊ पर श्याम ज्वेलर्स नाम का शोरूम है। परिवार शाहदरा कर्दमपुरी में रहता है। उसने एक मकान वहां भी ले रखा है। बुधवार की सुबह करीब 2 बजे भोपाल वर्मा का पुत्र आकाश वर्मा 27 वर्ष अपने दोस्त अंश पुत्र राजेश 24 वर्ष और हर्ष पंडित पुत्र मनोज 26 वर्ष निवासी शाहदरा के साथ कार से शाकंभरी देवी के दर्शनों के लिए चला था।रात में ही 4 बजे के करीब वे नानौता के जंघेडी चेकपोस्ट को पार कर गंगनहर के पास पहुंचे। वहां ट्रैक्टर ट्राले को साइड देने के दौरान उनकी कार की कंटेनर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए। कार कैंटर में भी घुस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रवासियों की मदद से कार को कंटेनर से बाहर निकाला और तीनों घायलों को सीएचसी पर पहुंचवाया , जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। 

हादसे का पता चलते ही तीनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते हुए परिजन सहारनपुर की ओर दौड़ पड़े । मृतक आकाश वर्मा के पिता भोपाल सिंह ने तहरीर देकर कंटेनर चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। हादसे का पता चलने के बाद से कस्बे में मातम छाया हुआ हैं। कस्बावासी शौक में डूबे हुए हैं तथा वे भोपाल वर्मा के परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके आवास पर पहुंच रहे हैं।