स्याद्वाद के बच्चों के नेत्रों की निशुल्क जांच की
संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा।बडागांव के स्याद्वाद पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को बच्चों के नेत्रों की निशुल्क जांच की गई तथा उनको दवा और चश्में वितरित किए गए।
एडीके जैन नेत्र अस्पताल की टीम की टेक्निशियन पूजा पांचाल ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर में बच्चों को मोबाइल का कम उपयोग करने और प्रतिदिन आंखों को साफ पानी से धोने की सलाह दी गई। इस दौरान प्रबंधक त्रिलोक चंद जैन, प्रधानाचार्या सीमा दुग्गल, शिक्षक प्रदीप त्यागी आदि मौजूद रहे।