नगर की समस्याओं को लेकर एडीएम ने समाधान का दिया आश्वासन , धर्म संघ ने किया सम्मानित
संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकडा | स्थानीय नगर पालिका परिषद् कार्यालय पर अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रतिपाल चौहान ने नगर के सामाजिक धार्मिक कार्यकर्ताओं से बैठक कर नगर की समस्याओं पर वार्ता की | वहीं इस अवसर पर उनका तुलसी माला पहनाकर, तिथि पत्रिका भेंट कर धर्म संघ खेकड़ा द्वारा स्वागत भी किया गया।
उन्होंने रामलीला मैदान की चारदीवारी पूर्ण कराने एवं दीवार के बराबर 10 फुट चौड़ी पट्टी मिट्टी डलवाने के साथ ही नगर के मुख्य मार्गो को भी दुरुस्त करने का आश्वासन दिया | धर्म संघ के महामंत्री उमेश शर्मा ने कहा कि ,नगर में अच्छे कार्यो के लिए नगर के सभी सामाजिक,धार्मिक कार्यकर्ता तन-मन-धन से आपका सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर निवर्तमान सभासद सुधीर धामा, रामलीला कमेटी के प्रधान दीपक शर्मा, धर्म संघ के महामंत्री उमेश शर्मा, अधिशासी अधिकारी अनिल शर्मा, नीरज शर्मा आदि भी उपस्थित रहे |