सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े धनेंद्र जैन को डाक्टरेट की मानद उपाधि मिलने पर हुआ सम्मान समारोह

सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े धनेंद्र जैन को डाक्टरेट की मानद उपाधि मिलने पर हुआ सम्मान समारोह

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | दिल्ली में आयोजित समारोह में डाक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त कर लौटे समाजसेवी धनेंद्र जैन का नगरवासियों और जैन समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया |

 इस अवसर पर नगर के दिगंबर जैन कॉलेज के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दिल्ली में आयोजित समारोह में मिली मानद डाक्टरेट उपाधि से सम्मानित किए जाने पर समाजसेवी धनेन्द्र जैन का भव्य स्वागत किया गया | बता दें कि , दिगंबर जैन कॉलेज की प्रबंध समिति के सचिव व समाज सेवी धनेंद्र जैन को ऑनरेरी डाक्टरेट की मानद उपाधि पूर्व डीजीपी एवं राज्यसभा सांसद बृजलाल द्वारा प्रदान की गई थी |

सम्मान समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के द्वारा की गई | इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की | मुख्य अतिथि एसडीएम सुभाष सिंह विशिष्ट अतिथि सीओ सविरतन गौतम कॉलेज प्राचार्य वीरेंद्र सिंह डॉ अमित राय जैन हरित प्राण के अध्यक्ष डॉ दिनेश बंसल ,नगर के जाने-माने चिकित्सक व आस्था हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अनिल जैन ने कहा कि, डॉ धनेन्द्र जैन ऊर्जावान कर्मठ हर परिस्थिति को संभालने वाले सामाजिक एवं धार्मिक जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहे हैं | स्वागत सम्मान समारोह में श्रीमती अंजू जैन डॉ अमिता जैन डॉ किरण जैन डॉक्टर आंचल जैन ने भी प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया |