बाजार और सडकों पर सख्ती से चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, व्यापारियों से हुई नोकझोंक
••एडीएम प्रतिपाल चौहान के नेतृत्व में मुस्तैदी से चला अभियान
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बडौत | अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान व एसडीएम सुभाष सिंह के नेतृत्व में नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया | इस दौरान नगर के व्यापारियों के साथ पुलिस की नोकझोंक भी हुई, लेकिन प्रशासन के साथ मौजूद योगी बाबा के बुलडोजर और एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान की सख्ती के आगे सब बेबस नजर आए जिस कारण दुकानों के आगे बडे बडे तख्तों को न केवल हटाया गया बल्कि कब्जे में किया गया |
अतिक्रमण हटाओ पखवाड़े के अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी ने सड़कों तथा बाजारों में दुकानों के पास से अतिक्रमण को हटवाया | नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अनुज कौशिक अर्बन विशेषज्ञ लोकेश कुमार वत्स नरेंद्र सिंह कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही अवर अभियंता सुशील शर्मा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के अलावा नगर पालिका के कर्मचारियों ने दुकान के सामने लगे तख्तों को उठवाकर नगरपालिका में भिजवाया तथा दुकान के आसपास लगे ठेले वालों पर भी शिकंजा कसा गया |
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि, काली सड़क से पीछे अपनी हथठेले लगाने का काम करें फल वाले | इस अवसर पर नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारी भी मौजूद रहे |