राष्ट्रपति से सम्मानित होकर लौटी हर्षिता को अपने बीच पाकर कस्बेवासियों में हर्ष

राष्ट्रपति से सम्मानित होकर लौटी हर्षिता को अपने बीच पाकर कस्बेवासियों में हर्ष

संवाददाता शशि धामा


खेकड़ा | राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के कर कमलों से गोल्ड मेडल लेने वाली हर्षिता का मंगलवार को कस्बे में पहुंचने पर हर्षोल्लास पूर्वक भव्य स्वागत हुआ। वहीं बुजुर्गो ने उच्च अधिकारी बनने का आशीर्वाद दिया।

कस्बे के मौहल्ला रामपुर निवासी व गांधी इंटर कालेज के प्रबंधक डा संदीप शाह की भतीजी हर्षिता शाह पुत्री स्व मंदीप शाह दिल्ली के मैदान गढी स्थित इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी की छात्रा है। उसने अपने विषय बेचलर आफ लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस में सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। सोमवार को मैदान गढी के आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने हर्षिता को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया था। मंगलवार को हर्षिता के घर पहुंचने पर कस्बावासियों ने ढोल नगाडों और फूल मालाओं से स्वागत किया। बुजुर्गो ने बडी अधिकारी बनने का आशीर्वाद दिया। दिन भर हर्षिता के घर कस्बे के वरिष्ठ जनों, समाजसेवियों का आशीर्वाद देने के लिए तांता लगा रहा।