निर्भय कालोनी में लगाया स्वास्थ्य शिविर ,डेंगू बुखार के प्रकोप के चलते स्वास्थ्य विभाग की मुहिम जारी

निर्भय कालोनी में लगाया स्वास्थ्य शिविर ,डेंगू बुखार के प्रकोप के चलते स्वास्थ्य विभाग की मुहिम जारी

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे में डेंगू बुखार से मौत के चलते शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने निर्भय कालोनी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने 122 मरीजों की जांच कर उपचार दिया।

कस्बे में तीन दिन में तीन युवाओ की मौत से लोग सहमे हुए हैं। यहां रितिक अग्रवाल, संजीवनी त्यागी और राहुल धामा की बुखार के बाद मौत हो गई थी। सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गुरुवार को कस्बे में दो स्थानों पर शिविर लगाए थे। शुक्रवार को भी डा आशीष, एलटी नफीस खान, प्रशांत आदि की टीम ने निर्भय कालोनी में शिविर लगाया , जिसमें 122 मरीजों को उपचार दिया व खून की जांच की।