जेल में बंदियों को मिला दीवाली मिष्ठान्न ,एनजीओ वर्धा ज्योति सोसायटी ने बांटी मिठाई

जेल में बंदियों को मिला दीवाली मिष्ठान्न ,एनजीओ वर्धा ज्योति सोसायटी ने बांटी मिठाई

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।दीवाली पर्व पर एनजीओ वर्धा ज्योति सोसायटी ने जिला कारागार में बंदियों को मिष्ठान्न का वितरण किया। वहीं बंदियों ने भी अपने भीतर की तमाम बुराइयों को त्यागने का संकल्प लिया।

जेलर जितेन्द्र कश्यप ने बताया कि, वर्धा ज्योति सोसायटी के राजीव तोमर, योगेश चौधरी, योगेन्द्र तोमर, सतेन्द्र मार्शल, विशु तोमर, नकुल, अनमोल आदि शुक्रवार को मिठाई के डब्बों को लेकर जेल पहुंचे। जेल में निरूद्ध करीब 900 बंदियों व समस्त जेलकर्मियों को एक एक डिब्बा दीवाली मिष्ठान्न के रूप में दिया। अधीक्षक वीके मिश्र की उपस्थिति में बंदियों ने बुराइयों से दूर रहने का संकल्प लिया। मिष्ठान्न पाकर बंदी खुश दिखाई दिए।