घर से भटकी वृद्धा को सोशल मीडिया ने परिजनों से मिलाया

घर से भटकी वृद्धा को सोशल मीडिया ने परिजनों से मिलाया

संवाददाता शशि धामा

खेकडा।राह भूली और फिर भटकते हुए कस्बे में पहुंच कर बेहोशी की हालत में देखी गई लोनी की एक वृद्ध महिला को सोशल मीडिया ने परिजनों से मिला दिया। परिजन खेकड़ा आकर उसे ले गए।

गाजियाबाद के लोनी कस्बे की एक 90 वर्षीया वृद्ध महिला सिरदारी भटकते हुए खेकड़ा पहुंच गई। शनिवार की सुबह वह काठा रोड पर बेहोशी की हालत में पहुंच गई। पता चलते ही समाजसेवी युवक अजित यादव, एड हर्ष भारद्वाज आदि उसे वहां से कस्बे मे ले आए। फिर सोशल मीडिया पर उसका फोटो वायरल कर दिया। सोशल मीडिया का संदेश चंद घंटे में ही लोनी तक भी पहुंच गया। वहां से वृद्धा के परिजनों ने फोन पर समाज सेवियों से संपर्क किया तथा बताया कि ,वृद्धा उनके परिवार की है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही है। वे सुबह से ही उसकी तलाश में जुटे हैं। इसके बाद वृद्धा के परिजन खेकड़ा पहुंचे। यहां पहले तो उन्होंने समाजसेवियों का आभार जताया और  फिर वृद्धा को अपने साथ लोनी ले गए।