बिनौली में भी शुरू हुई सीएनजी पंप की सुविधा, कंपनी के उपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

बिनौली में भी शुरू हुई सीएनजी पंप की सुविधा, कंपनी के उपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | बडौत मेरठ मार्ग पर बिनौली गांव में सोमवार को थिंक गैस के सीएनजी पंप का शुभारंभ कंपनी के वाईस प्रेजिडेंट अतुल कुमार ने करते हुए बताया कि ,यह चार नोजिल पंप वाला है, इससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। 

पंप स्वामी अवनीश जैन उर्फ नीटू ने बताया कि ,सीएनजी गैस के साथ साथ पंप पर गाड़ियों में हवा भरने की भी व्यवस्था है। वेटिंग एरिया के साथ साथ शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध है। पंप के लगने का लोगों को लाभ मिलेगा। सीएनजी के लिए दूरदराज स्थानों पर नही जाना पड़ेगा और वह अपने वाहनों में सीएनजी की रिफिलिंग यहां करा सकेंगे। इस अवसर पर गौरव शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, फूलचंद जैन, सुधांशू जैन, उपेंद्र प्रधान, सौराज धामा, अशोक धामा, राकेश जैन, वीरेंद्र धामा, रमेशचंद चौहान, ओमपाल धामा, विनोद तोमर, महेशचंद जैन आदि मौजूद रहे।