जिवाना में शुरू हुई, "मेरी पहली फ़िल्म" की शूटिंग, माखर गाँव में तैयारी
![जिवाना में शुरू हुई, "मेरी पहली फ़िल्म" की शूटिंग, माखर गाँव में तैयारी](https://upno1news.com/uploads/images/2023/01/image_750x_63c5634c91e38.jpg)
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | बॉलीवुड की फीचर फिल्म 'मेरी पहली फ़िल्म' की जिवाना गुलियान गांव में शूटिंग शुरू हुई।
फ़िल्म शूटिंग का शुभारंभ गांव के पुराने भवन में वरिष्ठ रालोद नेता डॉ अनिल आर्य ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में फ़िल्म की शूटिंग से गांव देहात की संस्कृति की वास्तविक झलक दिखाई देगी । साथ ही ग्रामीण पृष्ठभूमि की अभिनय प्रतिभाओं को कुछ करने की जिज्ञासा पैदा होगी।
शूटिंग के दौरान फिल्म के प्रोडयूसर सेमंत कपूर व डायरेक्टर रवि के रामधन के निर्देशन में कलाकारों ने जिवाना गांव के कई पुराने मकानों, तालाब के किनारे, खेत खलिहानों व गली मोहल्लों में फ़िल्म के अलग अलग दृश्यों को फिल्माया। वहीं शूटिंग देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ भी उमड़ी। फ़िल्म प्रोड्यूसर सेमंत कपूर ने बताया कि अभी दो तीन दिन यहां फ़िल्म की शूटिंग होगी। कुछ दृश्य पास के गांव माखर में भी फिल्माए जाएंगे।