गन्ना मूल्य घोषित करने व आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने सीएम को लिखे पत्र

गन्ना मूल्य घोषित करने व आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने सीएम को लिखे पत्र

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | रालोद के किसान संदेश अभियान के तहत गुरुवार को बरनावा में कार्यक्रम हुआ ,जहां गन्ना मूल्य घोषित करने व आवारा पशुओं से निजात दिलाने को रालोद कार्यकर्ताओं ने सीएम को पत्र प्रेषित किए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य महबूब अल्वी ने कहा कि, खेतों में आवारा पशु फसलों को बर्बाद कर किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। प्रदेश सरकार के तमाम दावे और प्रयासों के बाद भी कोई हल नहीँ निकल रहा है। विकास प्रधान ने कहा कि, प्रदेश सरकार की निजी मिलों से साठगांठ के चलते आज तक गन्ना मूल्य घोषित नहींं हुआ है। किसानों के हकों के लिए रालोद अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत सिंह लगातार संघर्ष कर रहे हैं। 

इस दौरान विकास तोमर, सचिन तोमर, संदीप जाटव, इंद्रपाल, फराज अली, अनीश कुरेशी, अजमल पठान, काजी अकरम, संजीव चौहान, सोनू आदि मौजूद रहे