आईएएस की तैयारी में दिल्ली गये बेटे ने दूसरे समाज की लड़की से प्रेम विवाह में बाधक माँ को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटाई जानकारी व हत्या में प्रयुक्त बैल्ट कराई बरामद
संवाददाता नीतीश कौशिक
बडौत | दूसरे समाज की लड़की से विवाह में सर्वाधिक बाधा बनी थी माँ | कलियुगी बेटे ने बैल्ट का फंदा लगाकर उतारा मौत के घाट | बचाने के लिए आए पिता को भी बैल्ट के फंदे से मार डालने का किया था प्रयास |
माँ की हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने आठ घंटे के भीतर ही तलाश कर किया गिरफ्तार | वहीं उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बैल्ट भी बरामद की | थाना प्रभारी नोवेंद्र सिंह सिरोही के नेतृत्व में गठित टीम ने नामजद अभियुक्त रजत को गिरफ्तार कर उसके हवाले से हत्या के कारण की जानकारी दी गई |
अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि, वह दिल्ली में रहकर आईएएस बनने की तैयारी कर रहा था, इसी दौरान दूसरे समाज की लड़की से प्रेमसंबंध हो गये थे | उससे विवाह के मुद्दे पर उसकी माँ सबसे अधिक विरोध कर रही थी, जिस कारण सुबह बैल्ट से गला घोंट कर हत्या कर दी थी |