राशन वितरण की जमीनी हकीकत जानने के लिए मुरादाबाद से आई खाद्य विभाग की टीम

राशन वितरण की जमीनी हकीकत जानने के लिए मुरादाबाद से आई खाद्य विभाग की टीम

संवाददाता राहुल राणा

दोघट| मुरादाबाद से क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में आई टीम ने राशन कार्ड धारकों से मिलकर राशन वितरण की जमीनी हकीकत जानी और कार्डधारकों से समय पर राशन मिलता है या नहीं, इसकी भी जानकारी लेते हुए अभिलेख मिलान किए गए |

कस्बा दोघट में राशन कार्डों की जांच कर रहे अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि, प्रदेश स्तर से टीमों का गठन किया गया है, जो रुटीन के हिसाब से किसी भी शहर कस्बे या गांव में पहुंच कर राशन वितरण की जांच कर सकती हैं| मुरादाबाद के क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम कस्बा दोघट में पहुंची और कस्बावासियों के राशन कार्ड चैक कर उनसे जानकारी ली कि, राशन डीलर सही ढंग से राशन वितरण कर रहे हैं या नहीं| कोई पात्र परिवार वंचित तो नहींं, जिसे राशन डीलर राशन देने में आनाकानी करता है| बताया कि, जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारी को सौंप दी जाएगी| इस मौके पर नीरज कुमार, नवीन आदि मौजूद रहे|