भगवान् धन्वंतरि जयंती को मनाया आयुर्वेद दिवस के रूप में, किसानों को दिए आयुर्वेदिक पौधे
••सांसद ने तुलसी व अश्वगंधा की खेती के लिए किसानों को किया प्रेरित
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत । अष्टम् आयुर्वेदिक दिवस के अवसर पर आयुष विभाग के तत्वाधान में आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान् धन्वंतरि की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर, हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद, कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कलेक्ट्रेट लोकमंच पर आयोजित भव्य समारोह में सांसद डॉ सत्यपाल सिंह व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बता दें कि,प्रदेश सरकार द्वारा आयुष विभाग के तत्वाधान में आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि की स्मृति में प्रतिवर्ष धनतेरस पर्व को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाता है। कलेक्ट्रेट लोकमंच पर आयुर्वेद से सम्बन्धित प्रेरक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा ,जीवन में अच्छा खाना और शुद्ध खाना चाहिए आप अपने जीवन का महत्व समझें और जीवन शैली को सही दिशा में लगायें। ऋषि मुनियों के दिए हुए मार्ग पर चलें ।उन्होंने कहा ,व्यक्ति को अपने जीवन में आयुर्वेद को अपनाना चाहिए, करो योग रहो निरोग। सांसद ने तुलसी व अश्वगंधा की खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया।
समारोह में किसानों को औषधीय पौधे देकर सम्मानित किया गया और अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने के लिए प्रेरित किया ,साथ ही आयुर्वेदिक विधियों के प्रति लोगों को जागरूक किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ मोनिका गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आकांक्षा रावत,जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण ,भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।