भाजपा नेताओं ने कराया बिजली अधिकारियों को जर्जर तारों, टूटे खंभों व असुरक्षित रखे ट्रांसफार्मरों का मौका मुआयना

भाजपा नेताओं ने कराया बिजली अधिकारियों को जर्जर तारों, टूटे खंभों व असुरक्षित रखे ट्रांसफार्मरों का मौका मुआयना

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत। सांसद प्रतिनिधि और भाजपा नेताओं ने बिजली विभाग के अधिकारी को साथ लेकर शहर में टूटे हुए बिजली के पोल, लटके हुए जर्जर तार और असुरक्षित तरीके से रखे ट्रांसफार्मरों का मौका मुआयना कराया तथा लोगों को त्यौहारों के मौके पर निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति के लिए उचित व्यवस्था की मांग की। 

आज गांधी रोड पर विद्युत ऊर्जा से संबंधित समस्याओं को विद्युत वितरण खंड के एक्शिएन सेकिंड के साथ एसडीओ ,जेई, सांसद प्रतिनिधि बडौत विधानसभा सुभाष बैरागी व भाजपा नेता एड दीपक शर्मा ने पूरे गांधी रोड पर टूटे हुए खंभों व लटके हुए तारों एवं अनेक जगह पर असुरक्षित रखे हुए ट्रांसफार्मरों के कारण लोगों में बढ रही चिंता व खतरे से अवगत कराया ,साथ ही इन्हें जल्द ही बदलने या व्यवस्थित करने के लिए कहा। इस दौरान एक्शिएन को पूरी गांधी रोड का मुआयना कराया गया। 

बिजली उपभोक्ताओं व जर्जर लाइनों को दिखाए जाने वालों में सभासद संजय गुप्ता ,गांधी रोड निवासी हरीश मोहन अग्रवाल ,सनी शर्मा डेरी वाले, सुनील मित्तल ,मनोज जैन ,अमन जैन प्रदीप जैन ,अनिल जैन ,सुभाष जैन, योगेश मोहन अग्रवाल आदि ने गांधी रोड की बिजली समस्याओं से अवगत कराया, जिनके जल्द ही निवारण का आश्वासन दिया गया। मुआयना कराने में प्रह्लाद तोमर सक्षम शर्मा गोपाल शर्मा राधेश्याम शर्मा ओमप्रकाश कश्यप रवि कश्यप योगेश राणा अनिल महादेव आदि भी उपस्थित रहे ।