बढती सुविधा: खेकड़ा सीएचसी में आपरेशन से डिलीवरी की शुरुआत

••सर्जन डा समोला की टीम ने आपरेशन से बालिका को दिया जन्म

बढती सुविधा: खेकड़ा सीएचसी में आपरेशन से डिलीवरी की शुरुआत

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।।खेकड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर बुधवार से सीज़ेरियन डिलीवरी की सुविधा शुरू हो गई। इस दौरान लहचौड़ा गांव की एक महिला ने ऑपरेशन के जरिए बालिका को जन्म दिया। इस नई सुविधा का लाभ पूरे क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।

अब तक सीएचसी पर केवल सामान्य प्रसव की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन अब ऑपरेशन के माध्यम से डिलीवरी की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। इस पहल का उद्घाटन सीएचसी अधीक्षक डॉ ताहिर ने किया। उन्होंने इसे स्थानीय महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि, इससे बेहतर और समय पर चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी। महिला रोग विशेषज्ञ और सर्जन डॉ समोला ने पहला सीज़ेरियन ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया। लहचौड़ा गांव की ईशिका पत्नी सागर,ने स्वस्थ बालिका को जन्म दिया।बता दें कि, डॉ समोला की सीएचसी में तैनाती की गई है और वे अब यहां नियमित रूप से ऑपरेशन करेंगी। यह पहल खेकड़ा और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ा बदलाव लाएगी, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। मेडिकल टीम में डा अमित एनेस्थिसिया, अरविंद कुमार ओटी टेक्निशियन, स्टाफ नर्सिंग आफिसर आरिफा तबस्सुम, नीलम राजपूत, फार्मासिस्ट संजीव सांगवान, प्रदीप आदि ने सहयोग दिया।