अपहृता किशोरी बरामद, अपहर्ता को विभिन्न धाराओं में भेजा जेल

अपहृता किशोरी बरामद, अपहर्ता को विभिन्न धाराओं में भेजा जेल

संवाददाता राहुल राणा

दोघट ।थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता किशोरी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से सकुशल बरामद किया तथा सियालदाह के जिला न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर अभियुक्त को लिया तथा बरामद किशोरी को डाक्टरी के लिए भेजा ।

दोघट थानाध्यक्ष नंद किशोर ने बताया कि, 7 दिसंबर को दोघट थाना क्षेत्र से एक किशोरी लापता हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट किशोरी के पिता ने नामजद कराई थी। पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया ,जबकि गिरफ्तार आरोपित युवक पीतम बख्शी पुत्र विवेक बख्शी निवासी ई 6/4 सतमाहिर कालोनी पुरानी दिल्ली सीमापुरी पूर्वी दिल्ली को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पोक्सो एक्ट एवं अपहरण की धाराओं में जेल भेजा गया है