घर की बहू बेटियों का पाक शास्त्र में भी दक्ष होना जरूरी :कुमुद खेमका
![घर की बहू बेटियों का पाक शास्त्र में भी दक्ष होना जरूरी :कुमुद खेमका](https://upno1news.com/uploads/images/2023/01/image_750x_63d3e6682f570.jpg)
महिला इकाई के कार्यक्रम "कुछ मीठा हो जाए" में मैसूर पाक और मद्दुर बड़ा बनाना सीखा
संवाददाता नीतीश कौशिक
बडौत | भारतीय वैश्य परिवार महासंघ एक वर्ष पूर्ण करने पर वार्षिकोत्सव माह के अन्तर्गत संगठन की राष्ट्रीय प्रभारी महिला इकाई अंशु अग्रवाल के निर्देशन में कर्नाटक की प्रदेश संयोजिका कुमुद खेमका के नेतृत्व में सुप्रसिद्ध रेसिपी स्पेशलिस्ट सुमा बसंत ने आनलाइन रेसिपि बनाना सिखाया ,जिसका संगठन की महिलाओं ने पूरे ध्यान से सीखा |
रेसिपी स्पेशलिस्ट सुमा बसंत ने मैसूर पाक और मद्दुर बड़ा पकवान बनाने सिखाये, जिनको सभी ने बड़ी रूचि से सीखा | कार्यक्रम में भाग लेते हुए राष्ट्रीय प्रभारी महिला इकाई अंशु अग्रवाल ने कहा कि, विशेष कार्यक्रम और पर्व के अवसर पर मिष्ठान्न खाने-खिलाने से परस्परिक स्नेह बढ़ता है |कर्नाटक की प्रदेश संयोजिका कुमुद खेमका ने कहा कि, घर की बहू बेटियों को पाक शास्त्र में दक्ष होना चाहिए।
संगठन के संस्थापक डा राजीव गुप्ता पुट्ठी ने महिला इकाई को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी |विनिता बंसल, रिची गर्ग, विदिशा, जॉली, आशा गोयल रिचा जैन, शैली अग्रवाल, प्रियंका, शालू गुप्ता, कविता गुप्ता आदि रहे |