ग्रीन वेलफेयर फोर्स विंग का स्थापना दिवस समारोह , बरनावा आश्रम में विभिन्न स्पर्धाओं के हुए फाइनल मुकाबले

ग्रीन वेलफेयर फोर्स विंग का स्थापना दिवस समारोह , बरनावा आश्रम में विभिन्न स्पर्धाओं के हुए फाइनल मुकाबले

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | बरनावा आश्रम में डेरा प्रमुख द्वारा गठित शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग का स्थापना दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह विंग देश में आने वाली प्राकृतिक आपदाओ के प्रबंधन के लिए तत्पर रहती है | कार्यकम का सिरसा में भी लाइव प्रसारण हुआ।स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह की मौजूदगी में हुए।

रुमाल छू पुरुष स्पर्धा का फाइनल मुकाबला पंजाब व राजस्थान के बीच हुआ ,जिसमें पंजाब की टीम विजेता बनी। वहीं महिलाओं में हरियाणा की टीम विजेता बनी। पुरुष वर्ग रस्सा कस्सी स्पर्धा का फाइनल हरियाणा व यूपी के बीच हुआ ,जिसमें हरियाणा की टीम विजेता बनी। महिलाओं की दस्तपंजा स्पर्धा के फाइनल में हरियाणा की वीना और पंजाबी की संदीप के बीच हुआ, जिसमें हरियाणा की वीना विजयी हुई। 

दांतों से भार उठाने में पिता व पुत्रों को महारथ

पैर ऊपर उठाकर हाथों के बल दांतों से भार उठाना स्पर्धा में विकास ने 101 किग्रा वजन उठाकर जौहर दिखाए, जबकि उसके 14 वर्षीय पुत्र आदित्य ने 51 किग्रा तथा नौ साल के अनमोल ने 21 किग्रा भार उठाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विजेता टीमों को डेरा प्रमुख ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।

2001 में हुई थी विंग की स्थापना

डेरा प्रमुख द्वारा देश में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए वर्ष 2001 में शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की स्थापना की थी ,जिसमे देश भर के सेवादार जुड़े हैं। इन सेवादारों को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए ये खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इस बार यह आयोजन पांच साल बाद किया गया था |