दलित युवती को प्रेमजाल में फंसाकर हत्या करने में सहयोगी दोस्त सहित अभियुक्त गिरफ्तार

दलित युवती को प्रेमजाल में फंसाकर हत्या करने में सहयोगी दोस्त सहित अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता राहुल राणा

दोघट| थाना क्षेत्र से अनुसूचित जाति की युवती को प्रेम जाल में फंसाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है| शादी का दबाव बनाने पर गला घोंट कर उसकी हत्या की गई थी | पहचान मिटाने के लिए उसके शव को जलाने की कोशिश की गई थी|

थाना प्रभारी भूरेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली अनुसूचित जाति की महिला ने 25 अप्रैल 2022 को ककड़ीपुर गांव निवासी दिवांश के खिलाफ अपनी बहन को बहला फुसला भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था| बाद में युवती की अद्धजली लाश बूढ़पुर के जंगल में मिली थी| पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा तरमीम कर दिया था| 

पुलिस जांच में बूढ़पुर के सोनू का नाम भी प्रकाश में आया था| पुलिस ने हत्यारोपी दिवांश व सोनू को गिरफ्तार कर लिया| पूछताछ के बाद अभियुक्तों के हवाले से बताया कि ,दिवांश व युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था| 10 अप्रैल की रात दिवांश युवती को शादी का झांसा देकर घर से भगा लाया था| उसका दोस्त सोनू अपनी बाइक पर बैठाकर बूढ़पुर के जंगल में एक नलकूप पर लेकर पहुंचा| उसने सोनू से कहा कि वह उस पर शादी करने का दबाव बना रही है| दोनों ने उसे समझाने का प्रयास किया ,लेकिन वह नहीं मानी और उसे फंसाने की धमकी देने लगी| उसके कहने पर दोस्त सोनू ने गले में पड़ी चुन्नी से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी| उसके बैग से कपड़े निकालकर उसके शव को जलाने का प्रयास किया| बैग से 2500 रुपये व घड़ी लेकर फरार हो गए थे| पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक व घडी बरामद की है|