मातम,छत से गिरकर बालक की दर्दनाक मौत
![मातम,छत से गिरकर बालक की दर्दनाक मौत](https://upno1news.com/uploads/images/2023/11/image_750x_65522f1fbee23.jpg)
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा । थाना क्षेत्र के बसी गांव में एक दो वर्षीय बालक की छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई , जिससे गांव में मातम छा गया।
बसी गांव का रहने वाला सत्येंद्र मुंशी कबड्डी का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी रहा है। फिलहाल में वे उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के सचिव हैं ।उनका दो वर्षीय पौत्र रिहान मकान की छत पर खेल रहा था तथा खेलते हुए ही रेलिंग से निकलता हुआ नीचे गिर गया और गंभीर रूप में घायल हो गया। परिजन तुरंत ही उसे उपचार के लिए प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गए, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की सूचना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।