किसान संदेश अभियान के लिए पत्र लेखन में किसानों की खुद ब खुद अभिरुचि : कुलदीप उज्जवल
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत | रालोद सुप्रीम चौ जयंत सिंह के आह्वान पर किसान संदेश अभियान को किसानों का भरपूर समर्थन मिल रहा है | रालोद नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी किसानों द्वारा संदेश पत्र खुद ब खुद मांग कर भरे जा रहे हैं | जनपद में इस अभियान के प्रभारी बनाए गए पूर्व मंत्री कुलदीप उज्ज्वल के अनुसार भाजपा सरकार की उपेक्षा से आहत किसानों के लिए रालोद एकमात्र सहारा है, जहां उसकी पीड़ा को समझते हुए आवाज बुलंद कर सरकार को चेताया जाता रहा है |
किसान नेता व सिरसली के पूर्व प्रधान राजू तोमर के अनुसार किसानों का धैर्य जवाब दे चुका है, बीमारी, फीस, बिल और जरूरी सामानों के अभाव से जूझते किसानों को 14 दिन की उम्मीद के बदले 14 माह बीत गये हैं, फिर भी बकाया गन्ना भुगतान आज भी लंबित है |
रालोद के बडौत सीट पर विधानसभा प्रत्याशी रहे जयबीर तोमर एडवोकेट ने कहा कि, गन्ना भुगतान न होना तो समस्या है ही, साथ ही आवारा पशुओं से फसल और खेत की रखवाली अब इतनी बड़ी समस्या हो गई है कि, रातदिन खेतों में रहना और फिर भी जरा सी निगाह बचते ही फसलों पर आवारा पशुओं के झुंड सब कुछ चट कर जाते हैं | सरकार को इनके बारे में समय रहते सोचना होगा और कठोर निर्णय भी लेना होगा |