कहां खेलें! धार्मिक स्थल ईदगाह में खेल रहे बच्चों को न खेलने की दी हिदायत
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर । रटौल में अपना संगठन ने बैठक कर ईदगाह में खेलने वाले बच्चो पर पाबंदी लगाने को लेकर चर्चा करते हुए ईदगाह में जाकर बच्चों को न खेलने की हिदायत दी।
धार्मिक स्थल के रख रखाव और साफ सफाई को लेकर अपना संगठन संस्था नें एक बैठक की, जिसमें चौ अकरम ने कहा कि, ईदगाह एक धार्मिक स्थल है,जहां हर ईद और ईद उल अजहा पर नमाज होती है,जिसकी साफ सफाई करनी सभी लोगों की जिम्मेदारी है,लेकिन पिछले कुछ सालों से बच्चे चप्पलो सहित ईदगाह मे घुस आते हैं और खेलते हैं,जिस पर पूर्ण पाबंदी लगनी चाहिए |
निर्णय को क्रियान्वित करने के लिए संगठन के लोग ईदगाह मे पंहुचे और वहां खेल रहे बच्चों को समझाते हुए वहां न खेलने की हिदायत दी | इस मौकें पर शाहिद,हकीकत अली, मारफत राव,वकील, अहमद, दुल्ला फौजी,साकिर आदि मौजूद रहे।