14 दिन में भुगतान कराने के आदेश के बदले 14 माह बाद भी भुगतान नहींं : एड जयबीर तोमर

14 दिन में भुगतान कराने के आदेश के बदले 14 माह बाद भी भुगतान नहींं : एड जयबीर तोमर

किसानों के हक़ की लड़ाई में रालोद सदा अग्रणी भूमिका में : रामपाल धामा

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली: रालोद के किसान संदेश अभियान के तहत शनिवार को बुढेडा गांव में आयोजित सभा में वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताया तथा कहा कि, किसानों का शोषण हद पार कर चुका है। 

सभा में जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने कहा कि ,भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। विडंबना ये है कि, पेराई सत्र शुरू हुए दो माह बीत चुके हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक मूल्य घोषित नहींं किया है। आरोप लगाया कि, निजी मिल मालिकों से सरकार की मिलीभगत के चलते मूल्य घोषित नहींं किया जा रहा है , साथ ही करोड़ों रुपए बकाया भुगतान भी निजी मिले दबाए बैठी हैं। उन्होंने कहा ,रालोद अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद चौ जयंत सिंह किसानों के हकों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 

सभा में वरिष्ठ रालोद नेता व विधानसभा प्रत्याशी रहे जयवीर तोमर एडवोकेट ने कहा कि, रालोद ने हमेशा किसान, मजदूर व वंचितों के लिए काम किया है। प्रमेंद्र तोमर ने कहा कि, बेसहारा गौवंश व आवारा पशु ,फसलों को भारी नुकसान कर किसानों को आर्थिक रूप से कमजोर कर रहे हैं जबकि,सरकार के पास इनको काबू करने का कोई प्लान नहींं है। 

इससे पूर्व ग्रामीणों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामपाल धामा का ढोल नगाड़ों व फूलमालाओं से जोरदार स्वागत भी किया। विजेंद्र भाटी के संचालन में हुई सभा मे डॉ योगेश जिन्दल, राजू तोमर सिरसली, विकास बाछोड, ओमवीर तोमर,श्रीकांत धामा,  वीरेंद्र बैंसला, मोहित मुखिया, बबली तोमर, नरेश त्यागी, विनीत मान, पहल सिह भाटी, मुंशी रूपचंद, अतर सिंह शिवकुमार शास्त्री, सतवीर प्रधान, तेजवीर एडवोकेट, शेलेन्द्र ठाकुर, देवदत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।