ब्राह्मण महासभा के प्रदेश सचिव लोकेश वत्स की माताश्री के उच्च आदर्शों पर चलने की परिवार को सांसद ने दी प्रेरणा
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | स्थानीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह ने अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश सचिव लोकेश वत्स की माताश्री दर्शन देवी के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि, माँ की सेवा से मिले आशीर्वाद सदैव सन्मार्ग पर प्रेरित करते रहें |
बता दें कि,लोकेश वत्स की माताश्री की तेरहवी पर सांसद व्यस्त होने के कारण श्रद्धांजलि सभा में शामिल नहीँ हो सके थे ,आज उनके आवास पर पहुंचकर उनको एवं परिवार को सांत्वना दी तथा कहा ,हमारे आपके परिवार से पुराने रिश्ते हैं | इस दौरान सांसद ने परिवार के सभी लोगों से भेंट की तथा लोकेश के भाई दिनेश शर्मा अध्यापक एवं लेफ्टिनेंट दिगंबर जैन पॉलिटेक्निक बड़ौत को हर तरह से सहयोग का भरोसा दिलाया |
इस अवसर पर सांसद के साथ पुष्पेंद्र तोमर, अंकित तोमर, दीपक शर्मा, शिवेंदु शर्मा, राधेश्याम शर्मा, एडवोकेट विजेंद्र शर्मा महामंत्री भाजपा बागपत, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय आदि गणमान्य भी उपस्थित रहे ।