वित्त नियंत्रक द्वारा जबर्दस्ती नई पैंशन स्कीम से जोडे जाने के फरमान से बेसिक शिक्षकों में उबाल, प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

वित्त नियंत्रक द्वारा जबर्दस्ती नई पैंशन स्कीम से जोडे जाने के फरमान से बेसिक शिक्षकों में उबाल, प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

अभिभावक होने के नाते पुरानी पैंशन लागू करें मुख्यमंत्री : ईश्वर पाल सिंह

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के नेतृत्व में वित्त एवं लेखा अधिकारी,बागपत को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया | संगठन के जिलाध्यक्ष विकास मलिक ने बताया कि ,बेसिक शिक्षा परिषद के वित्त नियंत्रक द्वारा गत 22 दिसम्ब के माध्यम से एवं इसके पूर्व के पत्रों के द्वारा नई पेंशन योजना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों को जबरदस्ती स्वीकार करने का प्रयास किया जा रहा है तथा न स्वीकार करने की स्थिति में जबरन वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं ,यह प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ तानाशाही पूर्ण व्यवहार है। 

शिक्षक नेता ने बताया कि, यह योजना 01अप्रैल 2005 में में लागू की गई थी, जो कि स्वैच्छिक है ,परन्तु 17 वर्षों बाद इसे स्वीकार करने हेतु इस प्रकार की जबरदस्ती, बेसिक शिक्षकों के साथ अन्याय है।वित्त नियंत्रक के इन तानाशाही पूर्ण आदेशों से प्रदेश के बेसिक शिक्षक आक्रोशित हैं तथा शांतिपूर्ण आंदोलन को बाध्य हो रहे हैं। 

महामन्त्री ईश्वरपाल सिंह ने बताया कि, ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया है कि, वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज,के जबरन नई पेंशन योजना स्वीकार करने तथा वेतन से जबरन कटौती करने व वेतन रोकने सम्बन्धी तानाशाही पूर्ण आदेशों को निरस्त करने का कष्ट करें तथा साथ ही प्रदेश के शिक्षको-कर्मचारियों के अभिभावक होने के नाते सभी को 01अप्रैल 2005 से पुरानी पेंशन का लाभ देने का कष्ट करें। 

ज्ञापन देने वालों में विकास मलिक ईश्वरपाल सिंह, राकेश यादव, राजकुमार शर्मा, योगेश शर्मा, तेजपाल शर्मा, वीरेंद्र सिंह, पवन कुमार, कृपाल सिंह, पदम सेन, मनोज कुमार, हरविंदर सिंह, दीपक पुनिया, भारत भूषण, जितेंद्र राठी, विनीत पवार, रविंद्र सरोहा, संजीव कौशिक, जयवीर सिंह, जितेंद्र कुमार, हरेंद्र तोमर लोकेश शर्मा, सोमवीर सिंह, कर्मवीर सिंह, प्रदीप शर्मा, बिलेन्द्र सिंह,मौजीराम, रूपेश कुमार,अमित शास्त्री,भावना शर्मा सहित अनेक अध्यापक मौजूद रहे।