चित्रकूट में 9 दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन, श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रण।
चित्रकूट। जिले के धार्मिक माहौल में आस्था का नया रंग भरने के लिए 16 जनवरी 2025 से तहसील परिसर कर्वी स्थित श्री परमानन्देश्वर परम धाम महादेव मंदिर में 9 दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ होने जा रहा है। यह आयोजन नववर्ष एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर किया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत 16 जनवरी को प्रातः 11:15 बजे एक विशाल कलश यात्रा के साथ होगी। इस कलश यात्रा में भाग लेने के लिए चित्रकूट जिले की समस्त माताओं और बहनों को पहले अपना नाम दर्ज कराना होगा। यह यात्रा गाजे-बाजे के साथ मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी।
कथा वाचन का दायित्व राजस्थान के अलवर से पधारे राष्ट्रीय संत और श्री शिवमहापुराण कथा के राष्ट्रीय वाचक स्वामी कमलदास जी बापू संभालेंगे। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1:15 बजे से सायं 4:15 बजे तक निर्धारित किया गया है।
मंदिर के महंत श्री विद्यानंद जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं, संत-महंतों, और पत्रकार बंधुओं को इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन श्रद्धालुओं को शिवमहिमा और जीवन के आध्यात्मिक सत्य से जोड़ने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।
यह आयोजन श्री लइना बाबा सरकार धाम शिवरामपुर, चित्रकूट की विशेष अनुकंपा से हो रहा है। श्रद्धालु इस कथा के माध्यम से न केवल भगवान शिव की दिव्यता का अनुभव करेंगे, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता का भी अनुभव कर सकेंगे।
आप भी इस पवित्र आयोजन में सम्मिलित होकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें।