भरतकूप और देवांगना बैरियर का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, रामघाट पर जरूरतमंदों को बांटे कंबल।

भरतकूप और देवांगना बैरियर का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, रामघाट पर जरूरतमंदों को बांटे कंबल।

चित्रकूट। प्रयागराज मेले की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त अजीत कुमार और डीआईजी अजय कुमार सिंह ने शनिवार को डीएम शिवशरणप्पा जीएन और एसपी अरुण कुमार सिंह के साथ भरतकूप और देवांगना बैरियर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद रामघाट पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।

बैरिकेडिंग और सुरक्षा पर दिए कड़े निर्देश

भरतकूप और देवांगना बैरियर पर निरीक्षण करते हुए मंडलायुक्त ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि चिन्हित बैरियर स्थलों पर टेंट, प्रकाश, पानी और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसपी को कहा कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल की मांग करें और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो।

रामघाट पर जरूरतमंदों को मिला सहारा

इसके बाद मंडलायुक्त ने डीआईजी, एसपी और जिलाधिकारी के साथ रामघाट पर पहुंचकर ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में चिन्हित स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से की जाए। साथ ही कहा कि प्रशासन ठंड से बचाव के लिए हरसंभव मदद पहुंचाने का कार्य जारी रखे।

अधिकारियों की मौजूदगी

इस दौरान उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, तहसीलदार और नायब तहसीलदार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए अधिकारियों को हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए।

रामघाट पर प्रशासन द्वारा उठाए गए इस कदम से जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिली है, जबकि भरतकूप और देवांगना बैरियर पर की गई तैयारियों से मेले की सुरक्षा और सुविधा कोम जबूती मिलेगी।