समाधान दिवस में मंडलायुक्त और डीआईजी ने सुनीं जन समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश।

समाधान दिवस में मंडलायुक्त और डीआईजी ने सुनीं जन समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश।

चित्रकूट, ब्यूरो। जिले के कोतवाली कर्वी में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। मंडलायुक्त अजीत कुमार और डीआईजी अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। अधिकारियों ने जन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए।

मंडलायुक्त अजीत कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार हर समस्या का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीन, चकरोड, तालाब, विद्युत, और जल जीवन मिशन से संबंधित शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से हो। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन को निर्देश दिया गया कि पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण कर विवादों का त्वरित समाधान करें।

महाकुंभ की तैयारियों का जायजा

मंडलायुक्त ने महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों के तहत कोतवाली कर्वी में बने मेडिकल कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल टीम और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, मेले के दौरान बनाए गए छह थानों में प्राथमिक उपचार के लिए तैयार रहने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी पूजा साहू, और पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकमल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मंडलायुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

सरकार की प्राथमिकता: जन समस्याओं का समाधान

समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े मामलों को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंडलायुक्त ने कहा कि शिकायतकर्ता को यह महसूस होना चाहिए कि उसकी समस्या का समाधान पूरी गंभीरता से किया गया है।

कार्यक्रम में आए फरियादियों ने समाधान दिवस को सकारात्मक पहल बताते हुए प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।