निशुल्क चिकित्सा शिविर में 445 रोगियों की हुई जांच
संवाददाता राजू भारद्वाज
बिनौली।सिरसली गांव में मंगलवार को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जेपी हेल्थ केयर हॉस्पिटल मेरठ के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें चिकित्सकों ने स्थानीय तथा आसपास के गांवों से आए 445 रोगियों की जांच कर दवाइयां निशुल्क वितरित की।
पंडित रामनिवास शर्मा की स्मृति में हुए शिविर में यूरोलॉजिस्ट डा एसपी कौशिक, फिजीशियन डा प्रदीप शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा आकांक्षा शर्मा व डा अनुराग तोमर ने विभिन्न रोगों से पीड़ित 445 रोगियों की जांच कर दवाइयां निशुल्क वितरित की। इस दौरान रोगियों की बीपी, शुगर व ईसीजी जांच भी की गई। आयोजन में ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर, सतबीर प्रधान, राजू तोमर सिरसली, हरेंद्र तोमर, प्रवीण तोमर, कृष्णपाल, जयवीर शर्मा, धर्मपाल फौजी, राजपाल सिंह, राज सिंह, ओमवीर सिंह, देशवीर, ईश्वर, धर्मवीर सिंह, बलजोर, विक्रम सिंह आदि का सहयोग रहा।