कबड्डी प्रतियोगिता,सतत् अभ्यास और अनुशासन के बल पर लक्ष्य की ओर बढें खिलाड़ी: डॉ गौरव बडौत

कबड्डी प्रतियोगिता,सतत् अभ्यास और अनुशासन के बल पर लक्ष्य की ओर बढें खिलाड़ी: डॉ गौरव बडौत

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। विकास खण्ड बडौत के शहीद भगत सिंह कबड्‌डी एकेडमी के मैदान पर शुक्र‌वार को खेल संघो के माध्यम से युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित 'उत्तर-प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत खण्ड स्तरीय ग्रामीण सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर कबड्‌डी प्रतियोगिता का उद्‌घाटन राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता गौरव बड़ौत ने फीता काटकर किया। 

अपने उद्घाटन संबोधन में डॉ गौरव ने उदीयमान खिलाडियों को सतत् अभ्यास और अनुशासन का पाठ पढाया और कहा कि, लक्ष्य कभी धुंधला नहींं होता और खिलाड़ी के लिए उसे पाने की ललक खेल में उत्कृष्टता लाती रहती है।डा गौरन का स्वागत क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अंकित कुमार व रालोद खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एड विशेष तोमर ने प्रतीक चिन्ह भेट कर किया।सब जूनियर बालक वर्ग व जूनियर बालिका वर्ग में शहीद भगत सिंह एकेडमी की टीमें विजयी रही।विजेता खिलाडि‌यों को मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर शौकिन्द्र सिंह उर्फ काला, सुमित तोमर विकात्त तोमर, मैनपान सिंह तोमर राजपाल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह धर्मपाल सिंह,रेशपाल निवाड़ी आदि उपास्थित रहे।