नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बागपत ने वर्ष 2025-26 के लिए बनाई कार्ययोजना 

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बागपत ने वर्ष 2025-26 के लिए बनाई कार्ययोजना 

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। केंद्र के गृह मंत्रालय द्वारा गठित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की उपसमिति की बैठक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुई। बैठक में केंद्र सरकार के कार्यालयों, बैंकों, बीमा कंपनियों आदि के प्रतिनिधियों एवं राजभाषा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।  

बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के सदस्य सचिव एवं केनरा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अभय नाथ मिश्र ने अप्रैल में प्रस्तावित अर्धवार्षिक बैठक की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही वर्ष 2025-26 के लिए कार्ययोजना पर चर्चा के साथ ही राजभाषा विभाग के निर्देशानुसार शिल्ड योजना, संयुक्त कार्यशालाओं का आयोजन, शैक्षिक एवं अन्य गतिविधियां, राजभाषा कार्यान्वयन रिपोर्ट, सूचना प्रबंधन प्रणाली और पत्रिका प्रकाशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।  

बैठक में विशेष रूप से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से रोहिणी सिंह, पंजाब एंड सिंध बैंक से शिव शरण कुमार, नेहरू युवा केंद्र बागपत से अमन कुमार, चौ चरण सिंह राष्ट्रीय पशु संस्थान के जसवंत सिंह, जीवन बीमा निगम से सौम्या गुप्ता, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, चांदीनगर से उमेश शर्मा, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बावली से डॉ ओमदेव शर्मा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र से विकास गोरिया और भारतीय डाक विभाग से नवीन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  

बैठक में निर्धारित कार्ययोजना को प्रभावी ढंग से लागू करने और राजभाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए सभी सदस्यों ने अपने विचार साझा किए।