रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ ब्राह्मण समाज का गुस्सा फूटा, जलाया पुतला

रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ ब्राह्मण समाज का गुस्सा फूटा, जलाया पुतला

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | सपा नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान को लेकर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों की तीव्र प्रतिक्रिया के बाद ब्राह्मण समाज भी आगे आया और विरोध करते हुए उनका पुतला दहन किया |

नगर के ठाकुरद्वारा भगवान परशुराम चौराहे पर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में ब्राह्मण समाज के लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में प्रदर्शन करते किया तथा जोरदार नारेबाजी की | संगठन के लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला भी फूंका | इस मौके पर ब्राह्मण समाज के नेताओं ने कहा कि, स्वामी प्रसाद मौर्य को धार्मिक ग्रंथों के प्रति समाज के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है, उन्होंने आपत्तिजनक भाषा एवं व्यवहार से समाज को ठेस पहुंचाई है उनकी घोर निंदा की जाती है | ब्राह्मण समाज के लोगों ने नारेबाजी करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतले को आग के हवाले करते हुए जोरदार नारेबाजी की और कहा रामचरितमानस में एक एक चौपाई ही नहींं, एक एक शब्द समाज और संस्कृति को जोड़ने, सीखने, सम्मान देने तथा सद् व्यवहार का सर्वमान्य शास्त्र के रूप में पूजनीय व प्रशंसनीय है |

इस मौके पर पुतला फूंकने वालों में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पं राकेश शर्मा ब्राह्मण समाज 84 देश खाप चौधरी सुभाष भारद्वाज घनश्याम शर्मा जिला महामंत्री अमित शर्मा उत्तर प्रदेश सचिव लोकेश वत्स अमित वशिष्ठ एड राधेश्याम भारद्वाज के अलावा काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे |